Ghaziabad: एप से लोन लेना पड़ा भारी, मोबाइल की गैलरी हैक महिला के बनाए अश्लील फोटो; अब कर रहे ब्लैकमेल
गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र में रहने वाले महिला को ऐप से लोन लेना महंगा पड़ गया। साइबर अपराधियों ने मोबाइल हैक करके महिला के फोटो हासिल कर लिए। फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पैसों की मांग करने लगे। घटना के संबंध में महिला ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने क्विक लोन ऐप इंस्टाल किया था, जिसके बाद उन्हें लोन के रूप में 5400 रुपये प्राप्त हुए थे। आरोप है कि ऐप संचालित करने वाले लोगों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया और उनकी कांटेक्ट लिस्ट, गैलरी तथा उसमें मौजूद दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। महिला का कहना है कि आरोपियों ने उनकी फोटो अश्लील बनाकर उनके पति को भेजी। इसके बाद वह पैसों की मांग करने लगे और पैसे न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। घटना से वह और उनका परिवार तनाव में आ गया। पीड़िता ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।