राज्य कर विभाग नोएडा द्वारा शुक्रवार को सेक्टर 10 नोएडा में जीएसटी पंजीयन जागरूकता कैंप लगाया गया
राज्य कर विभाग नोएडा द्वारा शुक्रवार को सेक्टर 10 नोएडा में जीएसटी पंजीयन जागरूकता कैंप लगाया गया l इस कैंप में मुख्य रूप से जीएसटी विभाग से सहायक आयुक्त श्रीमती खुशबू चौधरी, राज्य कर अधिकारी श्री पंकज तिवारी एवं आशुलिपिक मोइनुद्दीन उपस्थित रहे l फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज की तरफ से अध्यक्ष श्री तरुण भारद्वाज ने सर्वप्रथम सभी अधिकारियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया l सहायक आयुक्त श्रीमती खुशबू चौधरी ने बताया कि जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत ही आवश्यक है जिसके अनेक लाभ हैं l उन्होंने बताया कि पंजीकृत व्यापारियों के लिए बिना प्रीमियम के रुपए 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा का प्रावधान है l जीएसटी पंजीयन व्यापारी के लिए सम्मान का प्रतीक है उन्होंने आगे बताया कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए भविष्य में उन्नति की संभावनाएं रहती हैं l 5 करोड़ रुपए तक के वार्षिक कारोबार सीमा तक के कारोबारियों के लिए तिमाही रिटर्न की सुविधा उपलब्ध है l जीएसटी पंजीकृत व्यापारी को वित्तीय संस्थानों और बैंकों से लोन लेने में आसानी रहती है l
राज्य कर अधिकारी श्री पंकज तिवारी ने कहा कि सभी छोटे व्यापारियों को जीएसटी में जरूर पंजीकृत होना चाहिए l फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री तरुण बजाज ने भी व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन लेने के लिए प्रोत्साहित किया l