अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
Greater Noida: गौर सिटी-2 की VVIP होम्स सोसायटी में घरेलू सहायिका ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
ग्रेटर नोएडा से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। जहां गौर सिटी 2 के वीवीआईपी होम्स सोसाइटी में एक मेड ने कूदकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया और कई लोग भी एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है।