ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

सेक्टर डेल्टा 2 की प्रमुख समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ए०सी०ओ मेधा रूपम वह उनके साथ सभी विभागों के संबंधित सीनियर अधिकारियों ने सेक्टर डेल्टा 2 का दौरा किया

आज दिनांक 05/09/ 2023 को सेक्टर डेल्टा 2 की प्रमुख समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ए०सी०ओ मेधा रूपम वह उनके साथ सभी विभागों के संबंधित सीनियर अधिकारियों ने सेक्टर डेल्टा 2 का दौरा किया

इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर की समस्त समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसके बाद एसीओ मेधा रूपम जी को सेक्टर डेल्टा टू में भ्रमण कराकर समस्त समस्याओं से अवगत कराया गया जोकि निम्न प्रकार से है:-

1. सेक्टर के पार्कों में प्रॉपर रोशनी नहीं होने की वजह से अंधेरा छाया रहता है जिससे सामाजिक तत्व पार्क में बैठे रहते हैं नई स्ट्रीट लाइट और बढ़ाने की मांग की गई

2 . सेक्टर की ग्रीन बेल्ट गेट नंबर 2 से गेट नंबर 4 तक का सौंदर्यकरण और रात में जो अंधेरा रहता है उसमें लाइट की व्यवस्था की मांग की गई

3. सेक्टर के सभी पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था और सभी पार्कों में जो झूला टूटे हुए हैं उनको जल्द से जल्द सही करने की मांग की गई

4. पेडों की छटाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से रात के समय में रोड पर अंधेरा पसरा रहता है। पेड़ो की छटाई मशीन द्वारा कराने की मांग की गई।

5. सेक्टर की सड़कों का जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की गई और खाली पड़े मकानों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और कूड़े के ढेर लगे हैं उनकी साफ सफाई की मांग की गई और ओनर को नोटिस भेजने के मांग

6. सेक्टर के अंदर आवारा पशुओं और आवारा कुत्तों का आतंक है उनके समाधान की मांग

7. सेक्टर के सामुदायिक केंद्र की बाउंड्री वॉल की हाइट को बढ़ाना और उसके दरवाजे बाथरूम किचन शीशे आदि मेंटेनेंस कार्य का जल्द से जल्द निर्माण करना

8. प्राधिकारी द्वारा सही मानको के अनुसार सेक्टर के आंतरिक रोड पर अतिसंवेदनशील स्थानों पर गति अवरोधक(ब्रेकर) बनवाने की माँग की गई।

9. सेक्टर की पटरी ड्रेसिंग का कार्य प्रॉपर तरीके से किया जाए सेक्टर की गलियों में बड़ी-बड़ी घास खड़ी हुई है प्रॉपर तरीके से साफ सफाई हो

10. सेक्टर के पार्कों में सुबह के समय योगा करने वाले सेक्टर निवासियों के लिए बारिश व धूप से बचने के लिए एक बड़ी हट पार्क में बनाने की मांग की गई जिससे सभी एकत्रित होकर योगा कर सके

11. पानी के प्रेशर व गुणवत्ता की जाँच और टैंक की सफाई कराने की मांग की गई।

उपरोक्त समस्त बिंदुओं के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ए०सी०ओ मेधा रूपम के समक्ष चर्चा की गई व सेक्टर का भ्रमण किया गया एवं जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर बॉबी भाटी, मुकेश सोलंकी, सीपी यादव काफी संख्या में सेक्टर के लोग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों के सीनियर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights