युवती की प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधदिल्ली/एनसीआर

युवती की प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली। नांगलोई की 20 वर्षीय युवती की प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर से 50 किमी दूर रोहतक के मदीना क्षेत्र स्थित जंगल में आकर शव दफना दिया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी व दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। बाहरी दिल्ली जिला डीसीपी सचिन कुमार ने बताया कि नांगलोई क्षेत्र की रहने वाली युवती का पास के ही युवक संजू से प्रेम प्रसंग था। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। युवती ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकरने लगा। 20 अक्तूबर को आरोपी ने युवती को करवाचौथ व्रत रखने के लिए तैयार किया।

 व्रत खुलवाने के नाम पर वह युवती को अपने दो दोस्त पंकज और ऋतिक के साथ किराए की एक कार में घुमाने ले गया। आरोपी ने रास्ते में गला दबाकर युवती की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सभी रोहतक पहुंचे। आरोपियों ने थाना बहु अकबरपुर क्षेत्र स्थित मदीना गांव के जंगल में करीब 3 फुट गड्ढा खोदकर शव दफना दिया। 20 अक्तूबर को लापता होने के बाद युवती के भाई ने 21 अक्तूबर को उसकी गुमशुदगी नांगलोई थाने में दर्ज कराई थी। भाई ने आरोपी संजू पर भी संदेह जताया था। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की तो संजू के युवती से सबसे अधिक मोबाइल पर बात करने के साक्ष्य मिले। युवती के मोबाइल पर अंतिम कॉल भी संजू ने ही की थी। संदेह पर पुलिस ने संजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली।
पुलिस ने बताया कि रोहतक और बहादुरगढ़ के बीच हाईवे में ही युवती को अंदेशा हो गया था कि आज कुछ अनहोनी होगी। युवती ने विरोध शुरू किया तो आरोपी संजू ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। रोहतक में बहन के शव को खेत में दफनाया देखकर भाई अपने आंसू नहीं रोक पाया। उसने रोते हुए कहा कि कई बार बहन को समझाया था कि वह लड़का गलत है, उससे दूर रहे, लेकिन वह नहीं मानी और अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।
मदीना गांव के पास 20 अक्तूबर को युवती को उसी के प्रेमी ने हत्याकर दफना दिया था। आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस कर रही है। रोहतक पुलिस और एफएसएल प्रभारी सरोज दहिया ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य और नमूने जुटाए हैं। पंकज और ऋतिक ने दोस्ती में आकर आरोपी संजू की मदद की और अपना और परिवार का जीवन भी बर्बाद कर लिया। परिवारवालों को जब इस वारदात का पता चला तो वह सिर पकड़कर बैठ गए कि आखिर इस काम में साथ देने की क्या जरूरत थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button