अपराधदिल्ली/एनसीआर
युवती की प्रेमी ने गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली। नांगलोई की 20 वर्षीय युवती की प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घर से 50 किमी दूर रोहतक के मदीना क्षेत्र स्थित जंगल में आकर शव दफना दिया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी व दोस्तों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है। बाहरी दिल्ली जिला डीसीपी सचिन कुमार ने बताया कि नांगलोई क्षेत्र की रहने वाली युवती का पास के ही युवक संजू से प्रेम प्रसंग था। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। युवती ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकरने लगा। 20 अक्तूबर को आरोपी ने युवती को करवाचौथ व्रत रखने के लिए तैयार किया।