अपराधग्रेटर नोएडा
बोरे में बंद मिला युवती का शव, साथ में रह रहा युवक लापता; चचेरे भाई-बहन बताकर किराए पर लिया था कमरा
ग्रेटर नोएडा। गामा-1 सेक्टर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती की हत्या कर दी गई। युवती का शव कमरे में एक बोरे में मिला। वहीं, युवती के साथ चचेरा भाई बताकर रहने वाला बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र लापता है। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है।
शनिवार रात मकान मालिक अवनीश ने पुलिस को सूचना दी कि सबसे ऊपर की मंजिल के कमरे से दुर्गंध आ रही है। पुलिस ने जांच की तो बोरे में अवनी का शव मिला। अवनी के साथ झारखंड निवासी आशीष रंजन भी रहता था। मकान मालिक व अन्य लोगों का कहना है कि दोनों खुद को चचेरे भाई-बहन बताते थे। अवनी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही थी। थाना प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव कुछ दिन पुराना है। आशीष की तलाश की जा रही है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।