लखनऊ के वीआइपी इलाके से छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, आटो से फेंका; पुलिस ने 18 घंटे बाद दर्ज किया केस
लखनऊ. राजधानी में दिनदहाड़े छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा से ऑटो ड्राइवर और साथी ने दुष्कर्म किया। छात्रा के विरोध करने पर सिर पर हमला किया है। आरोपियों ने बेहोशी की हालत में छात्रा को हुसड़िया चौराहे पर फेंक फरार हो गये हैं। ट्यूशन से लौटते वक्त छात्रा के साथ घटना हुई। ये पूरा मामला राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है।
लखनऊ में दिनदहाड़े छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। ऑटो ड्राइवर और साथी ने छात्रा के साथ रेप कर हुसड़िया चौराहे पर फेंक फरार हो गये। दोनो वेहशियो ने छात्रा के साथ बलात्कार किया। दोनों आरोपी बेहोशी की हालत में छात्रा को हुसडिया चौराहे पर फेक फरार हो गये हैं।
बीती शाम से अब तक पीड़ित को FIR कॉपी नही मिली है। लगभग 18 घंटे बीतने के बाद पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा है। करवाई के नाम पर पुलिस के हाथ खाली हैं। हनीमैन चौराहे के अवैध स्टैंड संचालक से पूछताछ की सूचना जारी है। 18 वर्षीय युवती लगभग 24 घंटो से परेशान हैं। ट्यूशन से लौटते वक्त घटना हुई थी। ये पूरा मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र का है।