जटवारी में छात्रों के पढने के लिए हो रहा निशुल्क आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण
जय हिंद मित्रो। प्रिय मित्रों तस्वीर में आप जो देख रहे हैं वह किसी का घर के निर्माण नहीं। यह गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए निशुल्क आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण जनपद मथुरा के छाता तहसील के गांव जटवारी एवं खुर्शी की हैं आज जिस बिल्डिंग का निर्माण प्रगति से चल रहा है एक दिन इसी में पढ़ने वाले बच्चे देश की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथियों आपसे करबद्ध निवेदन है कि हम लोगों को अपने अपने गांवों में निशुल्क आधुनिक लाइब्रेरीओं का निर्माण करना चाहिए। ताकि इन पुस्तकालयों से पढ़ कर के बच्चे देश के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन कर सकें। मथुरा के जटवारी में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के महत्वपूर्ण कार्यकर्ता नरेंद्र गुर्जर जी एवं खुर्शी में सुखबीर विकल जी ने पुस्तकालय पर पहुंचने पर पगड़ी एवं पटका पहना कर सम्मान किया। आप दोनों साथियों का हृदय से आभार।