भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व कप जिताने से लेकर टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने तक सफर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई विश्व रिकॉर्ड बनाए और बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. कोहली के करियर की इस अहम पड़ाव पर अंडर-19 टीम में उनके साथी खिलाड़ी रहे प्रदीप सांगवान (Pradeep Sangwan) ने विराट के खेल के प्रति कभी ना खत्म होने वाले जुनून के बारे में बात की.
सांगवान ने कोहली के बारे में इंडियन एक्सप्रेस में लिखा, “हम सभी जानते थे कि विराट बड़े शतक बनाने की अपनी आदत के कारण एक दिन भारत के लिए खेलेंगे. ये शुरुआत से ही एक आदत है. बहुत मारता था (वो बहुत रन बनाता था) और उसने सुनिश्चित किया कि वो सभी अच्छी टीमों के खिलाफ स्कोर करे.”
उन्होंने कहा, “उसका मानसिकता ऐसी थी कि अगर वो बड़ी टीमों के खिलाफ बड़ा स्कोर करता है तो उसके भारतीय टीम के लिए चुने जाने की संभावना बढ़ जाएगी. लोग पूछेंगे, उसके बारे में जानेंगे.”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “जब वो मैदान के अंदर होता है, तो वो कभी हार नहीं मानता है. उसे लगता है जैसे बस में ही हूं, मैंने अकेले ने सब करना है बस, मैं इस जगह का राजा हूं. मैं अपनी टीम के लिए ये खेल जीतूंगा. ड्रेसिंग रूम के अंदर, वो उन लोगों की तलाश करेगा जिनके साथ वो चुटकुले सुना सकता है. वो टिप्पणी करेगा. वो माहौल को हल्का रखता है जो बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कभी-कभी ड्रेसिंग रूम के अंदर स्थिति तनावपूर्ण होती है.”