ग्रेटर नोएडा

ग्रेनो में छह माह के अंदर बनेंगे 3 FOB

ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण ने शहर में तीन एफओबी (फुटओवर ब्रिज) खुद से बनाने के फैसले के बाद टेंडर जारी कर दिए हैं। करीब 4.70 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ये एफओबी छह माह में बन जाएंगे।

कलेक्ट्रेट के पास ही पुलिस दफ्तर, जिला कोर्ट, वाणिज्यकर विभाग समेत कई ऑफिस बने हैं। इन दफ्तरों में जाने के लिए लोग सूरजपुर-कासना रोड को पार करते हैं। इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही दिनभर बनी रहती है। जगत फॉर्म के सामने ईशान इंस्टीट्यूट की तरफ भी बड़ी तादात में लोग रोड को पार करते हैं। इससे वाहनों की आवाजाही भी बाधित होती है। कैलाश अस्पताल के सामने भी सड़क पार करने वालों की भीड़ लगी रहती है। प्राधिकरण इन तीनों जगहों पर बीओटी (बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर ) के आधार पर एफओबी बनवाना चाह रहा था, लेकिन कंपनियों ने कम रुचि दिखाई। इसके चलते सीईओ नरेंद्र भूषण ने प्राधिकरण द्वारा इन तीनों एफओबी को बनवाने का निर्णय लिया। इसके लिए परियोजना विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि 17 दिसंबर से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। तीन जनवरी को प्री क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। उसके बाद फाइनेंशियल बिड होगी, जिसके जरिए कंपनी का चयन कर एफओबी का निर्माण कराया जाएगा। काम शुरू होने के बाद पूरा होने में करीब छह माह लगेंगे। दिव्यांगों, गर्भवती महिलांओं व बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए इन तीनों एफओबी में लिफ्ट/स्केलेटर की भी सुविधा रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights