अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

प्रयागराज में गाड़ी के खम्बे से टकराने से पांच लोगों की मौत

प्रयागराज (Prayagraj) में दिल्ली हावड़ा नेशनल हाईवे (Delhi Howrah NH) पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ये हादसा हंडिया टोल प्लाजा (Handia Toll Plaza) के पास हादसा हुआ है. इस हादसे में अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद कार सवार छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है.

कानपुर से गुरुवार को वाराणसी की ओर जा रही टवेरा कार प्रयागराज स्थित हंडिया टोल प्लाजा पर बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं पांच लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची हंडिया थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पतला भेज दिया है. वहीं मृतकों के शवों का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

वहीं इस घटना पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है. सीएमओ कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है, “UP CM ने प्रयागराज में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को उचित उपचार देने का निर्देश दिया. डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए.”

वहीं इस घटना को लेकर प्रयागराज एसपी ने बताया, “सूचना सुबह करीब 6:30 बजे मिली. गाड़ी में 10 लोग सवार थे, वे विंध्याचल की ओर जा रहे थे. घायलों को अस्पताल भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.” उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेजा जा रहा है. मौके पर मौजूद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि बीते दिन राज्य में कई बड़े सड़क हादसे हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights