अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
पहले दुष्कर्म का दर्ज कराया मुकदमा, फिर शादी की जिद पर अड़ी महिला, पढ़ें रामपुर का अजीबो-गरीब मामला
शाहबाद में पहले महिला ने मकान मालिक के बेटे पर निकाह का झांसा देकर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद उसने एक-दूसरे को पसंद करने का हवाला देकर शादी की इच्छा जता दी। महिला के बात से मुकरने पर पुलिस भी उधेड़बुन में फंस गई। मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान कराए गए हैं।
नगर निवासी एक महिला पति के साथ एक मोहल्ले में किराए पर रह रही थी। मंगलवार को महिला ने पुलिस में शिकायत की। आरोप लगाया कि मकान मालिक के बेटे ने उसे निकाह का झांसा देकर काफी समय से शारीरिक शोषण किया। अब आकर निकाह से इनकार कर दिया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तो वह झिझकने लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि वहां महिला ने आरोपी के साथ शादी की इच्छा जाहिर की।