हरियाणा
सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक आज, अहम मुद्दों पर लेंगे फैसला
हरियाणा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आज सैनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी नवनियुक्त मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा सत्र बुलाने पर फैसला लेना है, जो सोमवार या मंगलवार को आयोजित हो सकता है।
कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा सत्र की तारीख तय की जाएगी, जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। नई सरकार के गठन के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है, जिससे राज्य की आगामी रणनीतियों और नीतियों पर भी चर्चा की संभावना है।