दादरी के बीजेपी विधायक तेजपाल नागर पर एफआईआर, कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा 2022 (UP Assembly Election 2022) के चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही प्रदेश के सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. वहीं, इस बार के चुनाव प्रचारों में कोरोना महामारी के चलते पहले जैसी भीड़-भाड़ पर चुनाव आयोग (Election commission) ने सख्त पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है. इसी के मद्देनजर वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी विधानसभा के BJP विधायक प्रत्याशी तेजपाल नागर (BJP MLA Tejpal Nagar) के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने के तहत FIR दर्ज की गई है.
दरअसल, बीजेपी विधायक तेजपाल नागर सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र दादरी विधानसभा में प्रचार के दौरान ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद थे. हालांकि पुलिस के अनुसार तेजपाल नागर द्वारा इसी दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके मद्देनज़र पुलिस की विधायक तेजपाल नागर के अलावा 5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत दादरी विधानसभा के बिसरख पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.
वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि “महामारी रोग अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा), 269 (गैरकानूनी रूप से अथवा लापरवाही से किसी भी खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाना) और 270 (ऐसे कार्य जिसके चलते खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना बने) के तहत विधायक तेजपाल नागर और उनके 5 अन्य अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान ही सोशल मीडिया पर उनका और उनके समर्थकों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तेजपाल नागर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे हैं.