अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

नोएडा के सेक्टर-19 में मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

नोएडा। सेक्टर-19 के बी ब्लॉक स्थित घर में गुरुवार की दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग से घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

दरअसल, सेक्टर-19 बी 324 आरएस चौहान के घर में दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक आग लग गई। उस समय घर में कोई व्यक्ति नहीं था। घर की महिलाएं घर में ही छोटे से मंदिर में पूजा करने के बाद पार्क में बैठी थीं। आशंका है कि मंदिर में रखे दीपक या फिर शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि घर के पर्दे, बिस्तर, अलमारी सहित कई सामान जल गया। हालांकि, जान का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने से घर में उठे धुएं को देख पार्क में बैठी महिलाओं ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि घर में रखा फर्नीचर समेत काफी सामान जल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights