महिला डॉक्टर को लों एप की तरफ से मिल रही अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी
नोएडा। एक महिला डॉक्टर को ऐप के माध्यम से लोन लेना भारी पड़ गया। पीड़िता द्वारा दो बार लोन चुकाने के बावजूद उन्हें व उनके रिश्तेदारों को ऐप कर्मचारियों की तरफ धमकी दी जा रही है। आरोपी उनकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़िता ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता निशि ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 76 स्थित अम्रपाली प्रिंसले स्टेट सोसाइटी में रहती है। वह डॉक्टर और साइकोथेरेपी की रिसर्च स्कॉलर है। निशि का कहना है कि उन्होंने एक मोबाइल लोन ऐप से तीन हजार रुपये लोन लिया था। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने लोन चुका दिया। आरोपियों ने उनसे दो बार भुगतान ले लिया। आरोप है कि ऐप के कर्मचारी उनके पास कॉल करके और पैसे मांग रहे हैं। इस बार महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया। फिर आरोपियों ने पीड़िता के मोबाइल का एक्सेस लेकर उनके फोटो और उनके रिश्तेदारों के नंबर ले लिये। पैसे न देने के एवज में आरोपी धमकी दे रहे हैं कि वह उनकी फोटो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पीड़िता को हैंड लोन, रुपीस लैंड, रिच रूपी, बलून लोन, प्लाई लोन, ईजी लोन, सिल्वर क्रेडिट सहित अन्य ऐप से धमकी दी जा रही हैं। आरोपियों की करतूत से तंग आकर महिला ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।