ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणदिल्ली/एनसीआरनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन हुआ समाप्त

गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण पर किसानों का प्रदर्शन समाप्त हो गया है। बीती देर रात करीब 1:30 बजे किसानों और अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें किसानों की मांग पर अफसरों ने सहमति जता दी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने 4 जनवरी तक का समय मांगा है।

सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के हजारों किसानों ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण पर एक साथ हल्ला बोला। इन किसानों की 64 प्रतिशत मुआवजा, 10 प्रतिशत प्लॉट, आबादी निस्तारण वार्षिकी एवं परसंपत्ति के पैसे का वितरण होना और जिले के युवाओं को रोजगार की समस्याएं हैं। इन सभी मुद्दे को लेकर प्राधिकरण पर किसानों ने प्रदर्शन किया।

सोमवार की सुबह से ही किसानों ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन करना शुरू किया। देखते ही देखते तीनों प्राधिकरण पर भीड़ बढ़ती चली गई। इसके बाद किसानों और अफसरों की वार्ता शुरू हुई। पहली बार का सफल होने के बाद किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर ताला जड़ दिया।

जब किसानों में भारी रोष व्याप्त हो गया तो यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को वापस बैठक के लिए बुलवाया। इस बैठक में अभी कोई भी नतीजे सामने निकलकर नहीं आया तो किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया जिले के तीनों प्राधिकरण पर हजारों किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।

अनिश्चितकालीन को बढ़ता देख यमुना प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अफसरों ने पुलिस से मदद मांगी जिसके बाद नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह यमुना प्राधिकरण पहुंचे और किसानों और अफसरों के बीच वार्ता करवाई यमुना प्राधिकरण 4 दिसंबर तक किसानों की समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया है इस मौके पर उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी जिला अध्यक्ष अनित कसाना सुनील प्रधान ओंकार नागर ज्ञानी सरपंच सुरेंद्र नागर योगेश चोरोली शमशाद सैफी महेश खटाना चाहत मास्टर जी धनीराम मास्टर जी सुंदर खटाना संदीप खटाना अनिल खटाना महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना योगेश भाटी जयवीर भाटी विजय भाटी मीडिया प्रभारी नोएडा अशोक भाटी सिंहराज गुर्जर मटरू नागर राजे प्रधान सुमित और संदीप अवाना बेली भाटी प्रमोद सफीपुर रविंद्र भाटी नवनीत खटाना हरि भगत जी चरण सिंह भाटी राजेंद्र भाटी वीर सिंह सफीपुर अजय टाइगर चिराग बैसला सचिन भाटी नितिन टाइगर जसविंदर भाटी अंकित भाटी धर्मवीर सोनी विकास शर्मा मुकेश ठाकुर पुष्पेंद्र ठाकुर अंकित पंडित ब्रह्म शर्मा गुलशन तालान विनोद शर्मा अंकुर शर्मा इंद्रीश अजीत गराठी बलजीत चेची देवेंद्र वर्मा अजीपाल गैराठी रोबिन नागर अजय बैरागी महेश भाटी अमित अमित कपासिया अमित डेढा अमित कपासिया संदीप भाटी लोकेश भाटी शरीफ तुगलपुर जरीफ सुदर्शन तोगर गजेंद्र चौधरी हजारों किसान मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button