नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को हाल ही में सबा आजाद की तारीफ करते हुए देखा गया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सबा आजाद की एक तस्वीर और कुछ किस्से पोस्ट किए। इस तस्वीर में सबा आजाद स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि सबा आजाद वही ‘मिस्ट्री गर्ल’ हैं जिन्हें पपराजी ने कई बार अपने मीडिया कैमरे में ऋतिक रोशन के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया है। सबा आजाद पेशे से अभिनेत्री होने के साथ-साथ संगीतकार भी हैं। उन्होंने दिल कबड्डी, मुझसे दोस्ती करोगे, कनेक्टेड जैसी कई फिल्मों में काम किया।
सुजैन खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने सबा आजाद की तारीफ करते हुए कैप्शन दिया। यह तस्वीर मुंबई के जुहू स्थित सोहो हाउस की है, जहां सबा आजाद ने परफॉर्म किया था। सुजैन खान उनकी परफॉर्मेंस देखकर इतनी खुश हुईं कि उन्होंने ऋतिक रोशन के खास दोस्त की जमकर तारीफ की। सुजैन खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या शानदार शाम है। आप बहुत ही शानदार और बहुत प्रतिभाशाली सबा आजाद हैं’।
सुजैन खान की इस तारीफ का सबा आजाद ने भी बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया। उन्होंने सुजैन खान की कहानी को उनकी इंस्टा स्टोरी पर रीपोस्ट करके उनका शुक्रिया अदा किया। सबा आजाद ने लिखा, ‘थैंक्स माय सूजी, मैं बहुत खुश हूं कि आप कल रात वहां थे। ऋतिक रोशन को हाल ही में सबा आजाद के साथ एक रेस्टोरेंट से निकलते हुए डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। जहां से वह सबा आजाद का हाथ पकड़ कर बाहर आए और उन्हें कार में बिठाया. वह अक्सर उनके साथ डिनर डेट पर स्पॉट की जाती हैं।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक दूसरे से अलग होने के बाद भी काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों मिलकर बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की तस्वीर पर कमेंट करते रहते हैं. यहां तक कि ऋतिक रोशन के जन्मदिन के खास मौके पर भी सुजैन खान ने उनके लिए पोस्ट किया और उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा पिता बताया।