ग्रेटर नोएडा

हर निगरानी समिति के पास हो कोविड मेडिसिन किट-नरेंद्र भूषण

–निगरानी समितियों, पंचायतों, नगरपालिका व प्राधिकरणों के साथ वर्चुअल बैठक में दिए निर्देश

–नोएडा के सेक्टर 127 स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का लिया जायजा

–संक्रमितों को कमांड सेंटर से 24 घंटे चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा देने के निर्देश

–नोडल अफसर ने आइसोलेशन, वैक्सीनेशन व कोविड टेस्टिंग पर दिया जोर

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के नोडल अफसर नरेंद्र भूषण ने बुधवार को निगरानी समितियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। सीईओ ने हर निगरानी समिति के पास दो-दो मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इससे पहले बुधवार सुबह ही नोडल अफसर ने नोएडा के सेक्टर 127 स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। 24 घंटे डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा दिलाने के निर्देश दिए। नरेंद्र भूषण ने कमांड सेंटर के लैंडलाइन फोन से खुद संक्रमित से बात की और उसके आइसोलेशन व इलाज के बारे में जानकारी ली।

शासन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण को जिले में कोविड का नोडल अधिकारी का जिम्मा सौंपा है। बुधवार सुबह ही वे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे। वहां तैनात चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। उनसे जिले में कोविड की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कमांड सेंटर के नंबर से कॉल करके खुद संक्रमित से बातचीत की। उससे होम आइसोलेशन व उपचार के बारे में जानकारी ली। नरेंद्र भूषण ने कमांड सेंटर में बने होम आइसोलेशन सेल, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग सेल, एडमिशन एवं डिस्चार्ज सेल में तैनात कर्मचारियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिले, उसे तत्काल सूचित करें और आइसोलेट होने के लिए जागरूक करें, ताकि उससे अन्य लोग संक्रमित होने से बच जाएं। नोडल अफसर ने कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आप ऐसे दुश्मन से लड़ रहे हैं जो कि दिखता नहीं है। आप लोगों को बता रहे हैं कि वे इस अनदेखे दुश्मन से कैसे बचें। इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का नंबर 18004192211 है। कोविड से जुड़ी किसी भी जानकारी या मदद के लिए आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान एडीएम (भू अध्याप्ति) बलराम सिंह व कमांड सेंटर के इंचार्ज भी मौजूद रहे। इसके बाद नोडल अफसर ने जिले की निगरानी समितियों, नगर और क्षेत्र पंचायतों, नगरपालिका परिषद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के प्रतिनिधियों से तैयारियों पर जानकारी ली। उन्होंने निगरानी समितियों के सदस्यों, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधानों से भी बातचीत की। हर निगरानी समिति के पास कम से कम दो मेडिसिन किट उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। नरेंद्र भूषण ने दादरी, बिसरख, जेवर, बिलासपुर, जहांगीरपुर व दनकौर के पंचायत अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कोराना टीका न लगवाने वालों की पहचान कर टीका लगवाने के निर्देश दिए। नोडल अफसर ने सभी लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाने और वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए। सभी निगरानी समितियों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह भी बैठक में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights