गाँव खैरपुर गुर्जर में बर्तन भंडार की स्थापना
आज गांव खैरपुर गुर्जर में सिद्धबाबा मंदिर में बर्तन भंडार की शुरुआत की इस पहल का मुख्य उद्देश्य मंदिर में होने वाले भंडारों में प्लास्टिक की प्लेटो, चम्मचों, गिलासों का प्रयोग बंद करना है इस के विकल्पों के रूप में स्टील की थाली,गिलास,चम्मचों का प्रयोग किया जाना है एव मंदिर के प्रांगण को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा गाँव खैरपुर गुर्जर द्वारा स्वच्छता में सहयोग किया गया । इस पहल में मिर्जा इंटरनेशनलकंपनी द्वारा 200 थाली,200 गिलास, एव 200 चम्मचों को सिद्धबाबा मंदिर में दिया गया तथा कार्यशाला के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों एव प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में गाँव निवासियों को अवगत कराया गया इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रवीण शर्मा, ऋषि चौधरी व टीम फीडबैक से आकाश एव टीम एल.इस जी से प्रशांत एव गाँव निवासी युवाओ ने भाग लिया ।