व्यापार

EPFO सब्सक्राइबर घर बैठे मिनटों में पीएफ खाते में जोड़ें नॉमिनी, ये रहा सरल तरीका

अगर आप एक ईपीएफओ सब्सक्राइबर हैं तो आपके लिए जरुरी अपडेट है। सभी सब्सक्राइबर को अब नोमिशन जोड़ना अनिवार्य हो गया है। ईपीएफओ की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर पेंशन, इंश्योरेंस जैसी स्कीम का फायदा उठाना है तो अपना नॉमिनी अपने अकाउंट से जोड़ लें। अगर आपने अभी तक अपना नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस –

EPFO अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने का क्या है प्रोसेस? 

1- सबसे पहले EPFO की वेबसाइट लॉगइन करें, उसके बाद ‘Services सेक्शन पर जाएं।

2- For Employees सेक्शन पर जाकर, ‘Member UAN/Online Service पर क्लिक करें।

3- अब UAN के जरिए लॉगइन करें।

4- ‘Manage Tab’ में e-Nomination सिलेक्ट करें।

5- इसके ‘Provide Details’ पर जाकर अपनी पूरी जानकारी साझा करें, और Save पर क्लिक करें।

6- इसके बाद ‘YES’ पर जाकर जिसको नॉमिनी बनाना है मांगी गई जानकारी साझा करें।

7- ईपीएफ मेंमबर एक या उससे अधिक परिवार के सदस्य नॉमिनी जोड़ सकते हैं।

8- इसके ‘Nomination Details’ पर जाकर नॉमिनी का अमाउंट तय करें और ‘Save EPF Nomination’ पर क्लिक करें।

9- अब सब्सक्राइबर को ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘e-Sign’ पर क्लिक करना होगा। एक ओटीपी आधार के लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। उसे सब्मिट करें।

10- सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोई भी अन्य डॉक्यूमेंट ले जाकर ऑफिस में जमा करने की जरूरत नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button