पुलिस और पेचकस गैंग के बीच हुई मुठभेड़, 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Express Way) पर बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई. मुठभेड़ में पेचकस गैंग के 20 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस (Police) की गोली लग गई और वह घायल हो गया. गोली लगने के बाद घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गैंग का एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस लूट का सामान बरामद किया गया है. बदमाश पर आधा दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज थे.
पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस और पेंचकस गैंग के बदमाशों के बीच थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश हेमंत शर्मा निवासी जट्टारी, अलीगढ़ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
घायल बदमाश पेंचकस गैंग से जुड़ा हुआ है और उसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश पर पहले से ही 20,000 का इनाम डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा घोषित किया गया था. बदमाश का एक साथी टिंकल मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है. बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी ली जा रही है.
एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
इस मामले को लेकर डीसीपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान इनामी बदमाश पुलिस को देखकर अलग दिशा में भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसका एक साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. शातिर बदमाश नोएडा से अपने घर की तरफ जा रहे थे. पुलिस को इसकी मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश हाईवे से होते हुए अपने घर जा रहे हैं. शातिर बदमाश पेंचकस गैंग के सदस्य हैं. इनके 4 साथी पहले हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दो बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे. जो राहगीरों को पेचकस मारकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इस गैंग पर लूटपाट के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.