राष्ट्रीय

एलन मस्‍क का नया फरमान, ऑफिस आ रहे हैं तो लौट जाएं घर; Twitter में छटनी शुरू

एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर के टेकओवर करने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही कंपनी में बड़ी छंटनी हो सकती हैं. अब यह कयास सही साबित हो रहा है. कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारियों को शुक्रवार को ऑफिस आने से मना किया गया है. अपने मेल के जरिए ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाइए.’

ध्यान देने वाली बात ये है कि 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर के साथ डील (Elon Musk Twitter Takeover) पूरी करते ही सोशल मीडिया कंपनी को टेकओवर कर लिया था. इसके बाद से सबसे पहले कंपनी के शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों की छुट्टी की गई. इसमें कंपनी के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal), सीएफओ रहे नेड सेगल (Ned Segal), और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गड्डे (Vijaya Gadde) का नाम शामिल है. एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की डील की है. अब वह अपने पैसों को वसूलने के लिए कंपनी में बड़ी लेवल पर छंटनी कर रहे हैं, जिससे कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाया जा सके.

कर्मचारियों को मेल के जरिए दी जाएगी जानकारी

इस मामले पर जानकारी देते हुए AFP न्यूज एजेंसी ने बताया है कि ट्विटर ने कंपनी के कर्मचारियों को शनिवार को ऑफिस आने से मना किया है. इसके साथ ही उन्हें यह जानकारी दी है कि उन्हें नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं इसकी जानकारी केवल मेल से दी जाएगी. अगर किसी ट्विटर इंप्लाई की नौकरी सुरक्षित है तो उसे कंपनी के ईमेल पर मैसेज मिलेगी. वहीं जिन लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है उन्हें उनके पर्सनल ईमेल आईडी के जरिए मैसेज भेजा जाएगा. इस मेल के मिलने के बाद से ही कंपनी के कर्मचारियों के बीच बेचैनी और अनिश्चितता का माहौल है.

कंपनी 50% कर्मचारियों की छंटनी करने की कर रहा तैयारी

इस मेल के सामने आने के बाद इस खबर पर मुहर लग रही है कि कंपनी अपने कॉस्ट कटिंग के लिए अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि एलन मस्क ट्विटर में करीब 50% लोगों की छंटनी कर सकते हैं. कंपनी द्वारा यह कदम कंपनी को नुकसान से फायदे में लाने के लिए उठाया जा रहा है. बता दें कि ट्विटर के इस फैसले से न केवल अमेरिका ही बल्कि पूरी दुनिया में इसका असर देखा जा सकेगा. ट्विटर इस फैसले के बाद टेक सेक्टर में नौकरी (Job Crisis) का बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights