ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
नशा मुक्त भारत अभियान 2.0
“नशा मुक्त भारत अभियान 2.0” के तहत आज दिनांक 17.11.22 को नशा मुक्ति केंद्र, “हग्स लाइफ हॉलिस्टिक” द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, ग्रेटर नॉएडा में, “जनता जुडाव” जन सभा को सम्बोधित किया गया, और शिक्षा से नशे की लत को खत्म करने के विचार, सन्स्था अध्यक्ष लवलिट पीर द्वारा कलैक्ट्रेट परिसर में मौजूद, बच्चों, वृद्धों तथा युवाओँ को दिए गए। लवलिट पीर ने बताया कि ‘समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार’ ने, 14 नवम्बर 2022 से 372 संवेदनशील जिलों को खासतौर से, “नशा मुक्त भारत अभियान 2.0” में जोड़ दिया है और भारत के इस अहम अभियान की सफलता को युवाओं के मज़बूत कन्धों की ज़िम्मेवारी बनाया है। इस मौके पर सन्स्था के सदस्य विश्वेश, अधिवक्ता विनय कुमार, मनोहर कुमार, रामनिवास, हरेंद्र, नारायण सोलंकी, जितेंद्र कसाना, प्रिन्स, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।