चिकित्सक की बहन से मेरठ के दुल्हैड़ा गांव में मारपीट, भीड़ का हंगामा
मेरठ के दुल्हैड़ा गांव में एक कार से युवक को टक्कर लग गई। इसके बाद कार सवार युवक को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान वहां पर हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस दोनों को पल्लवपुरम थाने ले आई। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
ये है पूरा मामला
मामला गुरुवार की रात करीब नौ बजे का है। मवाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव निवासी वैशाली चौधरी अपने भाई के साथ मोदीपुरम से धंजू दुल्हैड़ा गांव के रास्ते से अपने गांव जा रहे थी। जब वह गांव से निकलते हुए बाहर छोर पर पहुंचे तो वहां पर एक युवक शिवम के हल्की सी गाड़ी की साइड लग गई। जिस पर दोनों भाई-बहन ने गाड़ी रोक ली और उससे चोट के बारे में पूछा, इतनी देर में अन्य ग्रामीण आ और दोनों भाई-बहन को घेर कर उनके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह दोनेां ने जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। गांव में मारपीट करने वाले युवक वहां से फरार हो गए।
युवती ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसके साथ बदसलूकी और छेडछाड़ भी की। थाना प्रभारी अवनीश कुमार अष्टवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।