किशोरी को दिया तलाक, फिर बहनोई के साथ करवाया हलाला, अब देवर ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

बरेली। शाही थाना इलाके के एक गांव में निकाह, हलाला, दोबारा निकाह और अब दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। किशोरी की मां के मुताबिक गांव का युवक उनकी नाबालिग बेटी को फुसलाकर ले गया। कई दिनों बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। किशोरी मिली तो पंचायत ने दोनों का निकाह करा दिया। निकाह के कुछ दिन बाद ही युवक ने किशोरी को तलाक दे दिया। थाने पर इसकी शिकायत की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फिर पंचायत बैठी।
युवक के सीबीगंज निवासी बहनोई के साथ किशोरी का हलाला कराया गया। इसके बाद दोनों का दोबारा निकाह हुआ।पंचायत में फैसले के दौरान किशोरी को रुपये देने की बात भी कही गई थी। किशोरी जब ससुराल पहुंची तो देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत करने पर उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया। मामले में जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता अपनी मां के साथ आईजी कार्यालय पहुंची। थानाध्यक्ष अमित कुमार बालियान ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।