दिल्ली/एनसीआरनोएडा

जनपद स्तर पर भी जिला स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का किया गया आयोजन

नोएडा संवाददाता, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाने रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की भाँति जनपद स्तर पर भी जिला स्तरीय ग्लोबल इन्वेटर्स समिट-2023 का शुक्रवार को इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र सेक्टर-6 नौएडा में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राकेश सचान केबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार साथ जनपद के जनप्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक जेवर विधान सभा समारोह में उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त गौतमबुद्धनगर जनपद की पुलिस कमिश्नर,जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, नौएड /ग्रेटर नौएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। समारोह में लगभग 250 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद गौतमबुद्धनगर औद्योगिक दृष्टि से उन्नतशील जनपद है तथा यहाँ पर औद्योगिक अवस्थापनाएं विश्व स्तरीय है जिससे प्रभावित होकर नौएडा /ग्रेटर नौएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सहित यूपी सीडा में निवेशकों द्वारा अधिकाधिक निवेश करने हेतु अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये और एमओयू हस्ताक्षर किए गये है। न केवल जनपद के निवेशकों को बल्कि देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भी जनपद गौतमबुद्धनगर में निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है।इस क्रम में जनपद में निवेश करने वाले 871 निवेशकों द्वारा 5,86,186 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिये गये है जिसमें कुल 18,46,093 के रोजगार सृजन की सम्भावना है। उक्त निवेशकों में से 792 निवेशकों द्वारा 378, 188 करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षर किए गये है। एमएसएमई सेक्टर में कुल 294 निवेशकों द्वारा कुल 11,879.61 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है। शुक्रवार के कार्यक्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में लगभग 50 प्रस्ताव लगभग 11502 करोड़ रुपये के प्राप्त हुए। इसी क्रम में अवगत कराया गया कि नौएडा प्राधिकरण द्वारा आज ही तीन निवेशकों को भूखण्ड का आवंटन किया जा रहा है। समारोह में जनपद के विभिन्न उद्यमी संगठनों के प्रमुखों जिसमें प्रमुख रूप से विपिन मलहन अध्यक्ष नौएडा इण्टरप्रिन्योर ऐसोसिएशन,नरेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष ट्वाय एसोसिएशन,ललित ठकराल अध्यक्ष अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर एवं सर्वेश चौहान द्वारा एमएसएमई नीति 2022 में उद्यमियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, निवेशकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले निवेश प्रस्ताओं एवं जनपद की औद्योगिक अवस्थापना के सम्बन्ध में अपने विचार रखते हुए निवेशकों सम्बोधित किया गया। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें से प्रमुख रूप से शैलेन्द्र भाटिया अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी नौएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण की तरफ से ई एण्ड वाई कन्सलटेन्ट द्वारा अपने-अपने प्राधिकरणों द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं तथा एमएसएमई की ओर से पॉम्पी दास सहायक आयुक्त उद्योग गौतमबुद्धनगर, टेक्सटाईल विभाग की ओर से केपी वर्मा संयुक्त आयुक्त एवं टूरिज्म विभाग की ओर से वृन्दा दीक्षित द्वारा अपने-अपने विभागो से सम्बन्धित नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। समारोह के अन्त में अनिल कुमार उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा समारोह में उपस्थित केबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम उत्तर प्रदेश सरकार,विधायक जेवर, अधिकारियों एवं निवेशों का धन्यवाद करते हुए समारोह का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button