ओएसिस के मालिक संजय नागर के भाई राजू नागर के काले कारनामों का चिठ्ठा:पार्ट -1
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राजयमंत्री,भारत सरकार रामदास अठावले ने बबली सिंह उर्फ़ सलोनी सिंह के साथ नामी बिल्डर संजय नागर के भाई राजू नागर द्वारा हुई ठग्गी,दुष्कर्म व् मारपीट की निष्पक्ष जांच करवाने हेतु व् सलोनी को न्याय दिलवाने हेतु सी.एम्. योगी को लिखा पत्र|
मार्च 2019 में बबली सिंह उर्फ़ सलोनी सिंह की मुलाकात राजू नागर से एक कॉकटेल पार्टी में हुई,राजू ने सलोनी को अपने भाई संजय नागर की कंपनी ओएसिस व् प्रोजेक्ट के प्रमोशन करवाने के लिए कहा,जिसके लिए सलोनी व् राजू इवेंट की बातचीत करने के लिए कभी कॉफी शॉप व् कभी रेस्टारेंट में मिलने लगे और ये मुलाकातें दोस्ती में बदल गयी व् दोस्ती प्यार में, इसके बाद राजू ओर सलोनी रोजाना मिलने के लिए सलोनी को अपनी कंपनी में कमीशन बेसेस पर नौकरी भी दी |राजू पत्रकार सलोनी से मिलने जैगुआर व् ऑडी जैसी गाड़ियों में जाता था|
पत्रकार सलोनी नॉएडा सेक्टर 78 की हाईड पार्क सोसाइटी में रहती थी,जहाँ राजू आता जाता रहता था| सलोनी के मुताबिक राजू ने अपने आपको कुंवारा बताया व् २ साल तक उन्हें शादी का झांसा दे उनको गुमराह कर शोषण करता रहा| सलोनी को राजू के शादीशुदा होने की भनक इसलिए नहीं पड़ी क्यूंकि राजू नागर सलोनी को रात में भी उनके नॉएडा 78 हाईड पार्क वाले फ्लेट में आता जाता था,अब भला कोई शादीशुदा व्यक्ति रोजाना रातों को घर से बहार कैसे रह सकता है|
सलोनी ने हमारे रिपोर्टर से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह राजू के साथ कई बार राजू के गोवा के पंजिम स्थित फ्लेट में कुछ दिन रही थी ,राजू ने सलोनी को धोके में रख उनके एक रिश्तेदार जो कि दिल्ली के साऊथ एक्स में रहते हैं उनसे भी अपनी महंगी लक्ज़री जेगुआर गाड़ी दिखा 3 लाख भी उधार लिए थे जोकि अब तक नहीं लौटाए हैं|
सलोनी सिंह ने कई बार राजू से शादी करने को कहा पर हर बार राजू सलोनी को टाल देता था| एक दिन सलोनी ने राजू नागर के मित्र हरेन्दर जो सलोनी के फ्लेट पर राजू के साथ दारु पार्टी करने आता जाता था, उससे राजू के साथ शादी करने कि बात कही तो हरेन्दर ने बबली सिंह उर्फ़ सलोनी सिंह को बताया कि राजू तो पहले से ही शादी शुदा है और कानूनन दूसरी शादी कैसे कर सकता है|सलोनी को जब राजू के शादीशुदा होने कि बात पता चली तो सलोनी ने राजू को अगले दिन शादी करने का दबाव बनाया और कहा कि बिना शादी के वह अब उसके साथ कोई भी सम्बन्ध नहीं रखना व् बनाना चाहती.
जिसके बाद राजू ने सलोनी को पीटा व् उसके साथ जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये व् धमकी दी कि उसके व् उसके भाई कि पहुँच नोयडा कि बड़ी हस्तियों व् घंघोला के कुख्यात गैंगस्टर सुन्दर भाटी के साथ भी हैं और अगर उसकी बात नहीं मानी तो वो सलोनी को जान से मरवा देगा |
राजू नागर के हौसले इतने बुलंद हैं कि फ़ोन पर भी राजू नागर ने सलोनी को गन्दी गालियां दी|
सुनिए राजू नागर का ये ऑडियो क्लिप
https://youtu.be/blm6BsJ9CxE
राजू नागर सलोनी के घर रोजाना जाकर सलोनी के साथ मारपीट व् जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनता रहा|
न्यूज़ इंडिया 9 जल्द कि पार्ट 2 में कुछ और नए व बड़े खुलासे करेगा जिसे पढ़ व् विडिओ देख आप भी दांतों तले ऊँगली दबाने पर मज़बूर होजाएंगे|