गर्भवती को भर्ती न करने पर डिप्टी सीएम सख्त, ट्वीट कर महिला सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण
हमीरपुर में गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती न करने का मामला डिप्टी सीएम तक पहुंच गया। डिप्टी सीएम ऑफिस से आए फोन के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करके सीजेरियन ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी।
हालांकि, महिला की ईसीजी रिपोर्ट में हार्ट में गड़बड़ी निकली। इसलिए उसे बेहोश करने से इंकार कर दिया गया था। इस कारण उसका सीजेरियन ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। डिप्टी सीएम कार्यालय से फोन आने के बाद सारे इंतज़ाम हो गए।
अस्पताल में भर्ती कराने के लिए काट रहा था चक्कर
हमीरपुर शहर के मांझखोर रमेड़ी मुहल्ले निवासी अखिलेश ने बताया कि पत्नी सपना का प्रसव होना है। तीन दिन से वह पत्नी को लेकर जिला महिला अस्पताल के चक्कर लगा रहा था, मगर कोई उसकी बात नहीं सुन रहा था। 17 मई को डॉक्टर ने पर्चे पर भर्ती करने के लिए लिखा था, तभी से वह अस्पताल में भर्ती को लेकर परेशान था। गुरुवार की सुबह अखिलेश अपनी पत्नी सपना के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया। डीएम को शिकायती पत्र देकर अस्पताल में भर्ती करवाने गुहार लगाई।
डिप्टी सीएम तक पहुंचा मामला
गर्भवती को भर्ती करने का मामला डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक पहुंच गया। शाम होते-होते डिप्टी सीएम कार्यालय से आए फोन के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। प्रभारी सीएमओ डॉ.पी.के. सिंह महिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मौदहा सीएचसी से एनेस्थीसिया डॉ.संदीप पाल को बुलाया गया। महिला अस्पताल की गायनोकोलॉजिस्ट डॉ.अंशू मिश्रा सीजेरियन ऑपरेशन करेंगी। ईसीजी रिपोर्ट में हार्ट की गड़बड़ी को देखते हुए फिजीशियन डॉ.आर.एस. प्रजापति और एसएनसीयू के डॉ.सुमित सचान भी मौके पर रहेंगे। ओटी तैयार है। सपना को भर्ती कर लिया गया है।
ट्विटर के जरिए सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण
इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्विटर के माध्यम से लिखा है कि उन्होंने हमीरपुर महिला चिकित्सालय की सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है, तथा पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। तथा जांच की आख्या 23 मई तक प्रस्तुत करने की बात कही है।