नई दिल्लीः वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 42 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए. आखिरी में रोवमैन पॉवेल ने दिल्ली के लिए मैच फिनिश किया. केकेआर की यह लगातार पांचवी हार रही.
नीतीश राणा ने जमाया अर्धशतक
इससे पहले नीतीश राणा (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (42) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत केकेआर ने दिल्ली को 147 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 146 रन बनाए. टीम की ओर से राणा और रिंकू ने 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की.
दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और चेतन साकरिया ने एक-एक विकेट लिया.
केकेआर की शुरुआत रही खराब
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 35 रनों के भीतर ही चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. एरोन फिंच (3), वेंकटेश अय्यर (6), बाबा इंद्रजीत (6) और सुनील नरेन (0) बिना कमाल दिखाए पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा पारी को संभालने का काम किया.
आंद्रे रसेल खाता भी नहीं खोल पाए
दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवर के बाद 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 14 ओवर में कुलदीप ने दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी. उन्होंने कप्तान श्रेयस (चार चौके की मदद से 37 गेंदों में 42 रन) को पवेलियन भेजा. इसके बाद, आंद्रे रसेल को बिना खाता खोले चलता किया.
वहीं, कोलकाता ने 86 रनों पर छह विकेट खो दिए. इसके बाद रिंकू सिंह ने राणा का साथ दिया. दोनों ने आखिरी के कुछ ओवरों में टीम के लिए तेजी से रन बनाते हुए कई बड़े शॉट लगाए. 19वें ओवर में शार्दुल की गेंद पर राणा ने छक्का लगातार 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
मुस्तफिजुर ने आखिरी ओवर में झटके तीन विकेट
20वां ओवर फेंकने आए मुस्तफिजुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो रन देकर तीन विकेट लिए, उन्होंने रिंकू (13), राणा (तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 57 रन) और टिम साउदी (0) को आउट किया.