घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला, गाली गलौज और धमकाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 31 जनवरी की रात हुई इस घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी।विनय कुमार ने बताया था कि रात को दो युवक उनके घर पर आए और सिगरेट और गुटका मांग रहे थे। जब उन्होंने देने से मना किया तो उनके साथ गाली गलौज की गई। इसके कुछ देर बाद आरोपी दो कार लेकर घर पर आए और उनके साथ 10-15 लड़के थे। सभी गाली गलौज करते हुए दरवाजे को धक्का देकर घर में घुस आए।
आरोपियों ने उन्हें लाठी डंडों से पीटा। एक आरोपी अपना नाम मोहन बताते हुए तमंचा दिखाकर धमका रहा था। परिजन के आने के बाद आरोपी वहां से भाग गए थे। पीड़ित ने बताया कि वह सुमित तोमर निवासी दूंदपुर औरस बबलू तोमर निवासी अहिकारीपुर को जानते हैं। इनके साथ आए करीब 15 लड़कों को वह नहीं पहचानते। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।