
शव पर डाला गया था तेजाब
गोपालगंज। बरौली थाना क्षेत्र के बख़रौर जद्दी गांव में एक 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या कर उसका शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। शुक्रवार की शाम को जब युवती का शव बरामद हुआ, तो इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई थी। मृतका की पहचान बख़रौर जद्दी गांव निवासी सुधा कुमारी के रूप में हुई है।
मृतका के पिता शिवदयाल ने बताया कि उनकी बेटी 21 अप्रैल की सुबह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद 23 अप्रैल को परिजनों ने बरौली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और न ही खोजबीन में कोई तत्परता दिखाई। इसी बीच शक्ति की शाम गांव के लोगों ने मैरिज हॉल के पीछे लीची के बगीचे के पास खेत में तेज दुर्गंध महसूस की। जब परिजन मौके पर पहुंचे और जांच की, तो वहां सुधा का शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा मिला। शव पर तेजाब डाला गया था, जिससे वह पूरी तरह काला पड़ चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही बरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। वहीं, शव मिलने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी। लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।