उत्तर प्रदेश

कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, मां ने CM से लगाई बेटे की मौत की वजह जानने की गुहार

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के नरममऊ में सोमवार को भारी पुलिस बल के बीच नारामऊ कब्रिस्तान से वसीम मोहम्मद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बेटे का शव बाहर निकलते देख परिजन फूट-फूट कर रोने लगे।

मां रोशन जहां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। पिता सईद मोहम्मद ने जिलाधिकारी कानपुर से शिकायत की थी और बेटे की मौत का असली कारण जानने के लिए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. सोमवार की दोपहर एसीएम तृतीय जीएन सरोज व एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय, बिठूर चौबेपुर मंधना पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

सईद मोहम्मद का बड़ा बेटा 25 वर्षीय वसीम मोहम्मद 30 जनवरी को अपनी पत्नी शहनाज के साथ शादी समारोह में शामिल होने लदुआपुर डेरापुर कानपुर देहात गया था. शाम को घर लौटते समय चौबेपुर थाना क्षेत्र के विरोहा गांव के पास वसीम घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला, जबकि पत्नी शहनाज बेहोशी की हालत में मिली. वहीं ग्रामीणों ने बाइक को आवारा पशु से टकराने की आशंका जताई थी.

पत्नी शहनाज ने बताया था कि वसीम के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान था. वसीम की इलाज के लिए शहर ले जाते समय मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफना दिया। सोमवार को जब भारी पुलिस बल के बीच शव को कब्र से बाहर निकाला गया तो परिजन उसे देखकर फूट-फूट कर रोने लगे. थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एसीएम की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights