सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या का आरोप; पुलिस ने बताया हादसा
बिजनौर के माती में रविवार सुबह खून से लथपथ अतुल रावत (25) का शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अतुल अपनी ससुराल माती में रहता था। शनिवार को गांव गया था। शाम 6 बजे माती के लिए निकला। सुबह शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली। भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं, पुलिस इसे हादसा बता रही है जिसे लेकर ग्रामीणों और पुलिस में विवाद भी हुआ।
पीजीआई के कल्ली पश्चिम का रहने वाले अतुल का विवाह ढाई वर्ष पूर्व बिजनौर इलाके के माती गांव निवासी हेमंत की बेटी निधी से हुआ था। मृतक के ससुर हेमंत का एक वर्ष पहले देहांत हो गया था। तभी से मृतक अपनी पत्नी के साथ माती ससुराल में ही रहने लगा था। कल मृतक युवक अपने गांव कली आया हुआ था। बड़े भाई आनंद ने बताया कि मृतक अतुल शाम करीब 6 बजे ससुराल माती के लिए निकला था।
आज सुबह करीब 7 बजे माती गांव के कुछ लोगों के द्वारा जानकारी मिली की अतुल का शव गढ़ी मोड़ के पास सड़क के किनारे खंती में पड़ा हुआ है जिसके बाद मृतक के भाई अपने परिजनों के साथ वहां मौके पर पहुंचकर पुलिस से भाई की हत्या होने का अंदेशा जताकर वारदात स्थल पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा के दौरान मृतक के परिजन ने मृतक की पत्नी के अवैध संबंधों की चर्चा करते हुए पत्नी व उसके साथियों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते रहे । मृतक युवक बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।