गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप
रुड़की(आरएनएस)। ओसपुर गांव से सटे गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के ओसपुर गांव से सटे एक खेत में सुबह गांव के कुछ महिलाएं चारा लेने कई थी। इस दौरान उन्हें वहां अर्धनग्न अवस्था में एक शव दिखाई दिया। जिसे देखकर महिलाएं घबरा गई और वापस गांव में जाकर उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके में पहुंच गए, साथ ही सूचना चौकी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई। मामले को संदिग्ध देखते हुए कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण और सीओ निहारिका सेमवाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।