BJP में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, भूपेंद्र चौधरी ने दिलाई सदस्यता
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) से इस्तीफा देने वाले विधायक दारा सिंह चौहान ने घर वापसी कर ली है. मतलब पूर्व मंत्री आज सोमवार (17 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. दारा सिंह चौहान को लखनऊ स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पार्टी में सदस्यता दिलाई है. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद दार सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है.
पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, “चौहान समाज के सदस्यों में देखा गया उत्साह बताता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का विस्तार हो रहा है. लोगों ने मोदी को फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है. पूर्वांचल में जिस तरह की सियासी हलचल दिखाई दे रही है, पूरे प्रदेश में जिस तरह का कोलाहल है, उससे स्पष्ट है कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी.
बता दें कि घोसी (मऊ) से विधायक चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के कार्यालय में जाकर उन्हें सदन की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा था. इस्तीफा देते हुए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में लिखा था ”मैं दारा सिंह चौहान मऊ जिले की घोसी सीट-354 से विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं.”
दारा सिंह चौहान ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में वन मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता ग्रहण की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर पिक्षड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. इसके बाद वह मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए.