दनकौर पुलिस ने झगड़ा कर मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दनकौर पुलिस ने वादी के घर में घुसकर वादी के साथ मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों अमन पुत्र सबरजीत, दीपक पुत्र जयवीर निवासीगण ग्राम मुतैना थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर, अंकी उर्फ अजय पुत्र तेजवीर निवासीगण ग्राम मुतैना थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम चांगौली थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को भट्टा पुलिया के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।5 फरवरी 2023 को वादी ने सूचना अंकित करायी कि जब मै किसान इन्टर कॉलेज पारसौल से वापस आ रहा था तो बिजली घर के पास कुछ लड़के खड़े थे। जिनको रास्ते में खड़ा होने का विरोध किया तो अभियुक्तों ने मेरे साथ अभद्रता कर मुझे गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। तथा जब मैं घर आ गया तो इन लोगों ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट,गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मुकदमा अपराध संख्या 33/2023 धारा 452,504,506, 509 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।