उत्तराखंडराजनीतीराज्य

देहरादून के नए एसएसपी बने दलीप सिंह कुंवर, बोले- भूमाफिया पर शिकंजा कसने के लिए बनाएंगे कार्ययोजना

देहरादून के नए एसएससी के तौर पर दिलीप सिंह कुंवर ने पदभार ग्रहण कर लिया है. नवनियुक्त एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, साइबर क्राइम, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन, भू-माफियाओं पर लगाम और नशे पर लगाम लगाना है. इसके साथ ही नवनियुक्त एसएसपी ने यह भी कहा कि जो पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी ठीक ढंग से काम करेंगे उनको काम करने का और अच्छा मौका दिया जाएगा. वहीं काम में ढिलाई बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्यवाई की बात कही है.

सोनिका देहरादून की डीएम बनी

आज ही सरकार ने आदेश जारी करते हुए देहरादून जिलाधिकारी और देहरादून एसएसपी बदले हैं. सोनिका को देहरादून की डीएम बनी हैं. देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी दी गई हैं. नए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मीडिया के संज्ञान में बहुत सी चीजें आ जाती हैं. अगर आप मुझे टाइम से बता देंगे मुझसे शेयर करेंगे, आपकी गोपनीयता उसमें रखी जाएगी और मामले में कार्रवाई भी करेगी.

संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी नजर

पब्लिक की शिकायतों का निस्तारण एक बहुत बड़ा इशू है जिसमें काम करने की आवश्यकता है. अगर किसी भी प्रकार की शिकायत थाना चौकी में आ जाए उसमें कम से कम रिस्पॉन्स टाईम लेकर निस्तारण किया जाएगा. एसएसपी ने आगे कहा कि जो थाना प्रभारी इसमें काम नहीं करेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने ट्रैफिक का भी सबसे बड़ा चैलेंज है जिस पर काम करते हुए दो से ढाई महीने के अंदर परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही ड्रग्स और जिले में संदिग्ध गतिविधियां को लेकर चौराहों पर भीख मांगने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights