दादरी पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्राली चोरी करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दादरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त यशपाल उर्फ सूखा पुत्र कंछी लाल निवासी घोड़ी बछेड़ा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को मदरसन कम्पनी टी पॉइन्ट के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने ट्रैक्टर महिन्द्रा 265 मय ट्राली, एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।उपरोक्त अभियुक्त थाना दादरी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 625/2022 धारा 379 भादवि के तहत वांछित चल रहा था।अभियुक्त के सम्बन्ध मे दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को वादी के ट्रेक्टर नंबर यूपी 70 एपी 5003 मय ट्राली के चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे सूचना दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।