अपराधियों ने चाकू मारकर की युवक की हत्या
बिहार। दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघमोड़ स्थित धर्मकांटा के पास देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी राजू साह के पुत्र संजय साह के रूप में कई गई है। घटना की सूचना मिलते ही विश्विद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इधर, घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया है।
मृतक के पिता राजू साह ने बताया कि देर रात बेला मोर पर हत्या की सूचना उन्हें पुलिस से मिली तो आनन फानन डीएमसीएच पहुंचे जहां उनके पुत्र की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से उन्हें जानकारी मिली कुछ युवकों के साथ पहले बहस हुआ। इसके मारपीट के दौरान एक अपराधी ने चाकू मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से डीएमसीएच पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने कहा कि उनका बेटा दो वर्ष पूर्व एक धर्मकांटा में काम किया करता था। जहां किसी अपराधियों के साथ मालिक का जमीनी विवाद चलता था उस समय मालिक से हुए मारपीट में मृतक ने अपने मालिक का सहयोग किया था। इस मामले को लेकर कुछ अपराधियों ने उसे टारगेट कर लिया था। उन्होंने कहा कि उनका किसी से दूसरा कोई और विवाद नहीं था। उसी पुरानी रंजिश में अपने पुत्र की हत्या करने की बात कही है। इस सम्बंध में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिलते ही मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।