महिला और युवक को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटे 30 से 40 लाख रुपये

बिहार। बेखौफ अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में लगभग 8 से 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी घर में घुसे और घर में मौजूद महिला (60) और युवक (20) को बंधक बनाकर लगभग 30-40 लाख लूट लिए। विरोध करने पर उन अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। इस घटना में सोनपुर के सबलपुर निवासी मोहन राय की मां और पत्नी के भाई घायल हैं। फिलहाल उनका इलाज सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर डीएसपी और थानाध्यक्ष भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना वैशाली सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर बाईपास स्थित वृंदावन कॉलोनी की है।
वैशाली सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर बाईपास स्थित वृंदावन कॉलोनी में हथियार के बल पर अपराधियों ने घर में घुसकर महिला पुरुष को बंधक बनाकर जेवर नगद रुपए और अन्य कीमती सामान लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने घर के एक महिला सहित दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे घर वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल सोनिया देवी एवं उमेश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सोनपुर बायपास वृंदावन कॉलोनी में सिपाही राय के मकान में दीपक राय के पुत्र मोहन राय किराए के मकान में रहते हैं। मोहन राय के घर के लोग अपने रिश्तेदार के गांव पहलेजा गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए गए हुए थे। घर में मोहन राय की मां और उनकी पत्नी का भाई था। इसी दौरान 8 से 10 की संख्या में हथियार के साथ बदमाश घर में घुसते ही बुजुर्ग महिला और पुरुष को बंधक बना लिया। जब उमेश कुमार ने बदमाशों का विरोध किया तब बदमाशों ने बुजुर्ग महिला और युवक के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के पश्चात बदमाशों ने घर में रखे करीब 20 से 25 लाख रुपए के गहने, कपड़ा, नगद रुपए और जमीन का पेपर और अन्य की कीमती सामान लूट कर ले गये।
घटना के बाद घरवालों ने सोनपुर थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के संबंध में घायल उमेश कुमार ने बताया कि घर में अचानक 8 से 10 की संख्या में बदमाश हथियार के साथ घर में घुस गए। मारपीट करने के पश्चात घर में रखे सोने के जेवर, नगद रुपए, जमीन के कागजात व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गये।
घटना के संबंध में सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि वृंदावन कॉलोनी में एक घर में लूट-पाट की घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की गई। घरवालों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिनके घर में लूटपाट की सूचना मिली है, वह भी वांछित है। इस मामले में घर वालों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।