कई गांवों की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन - न्यूज़ इंडिया 9
ग्रेटर नोएडा

कई गांवों की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर गिरधरपुर दलेलगढ़ इमलिया तालड़ा,झालडा एवं तिलपता गांव के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले हल्ला बोल प्रदर्शन कर उप महाप्रबंधक कालूराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। हल्ला बोल प्रदर्शन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में किया गया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों की समस्याओं के समाधान हेतु संगठन के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने प्राधिकरण दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि गिरधरपुर दलेलगढ़ इमलिया तावड़ा झालड़ा एवं तिलपता गांव में पिछले लंबे समय से स्ट्रीट लाइट बंद है नालियां टूटी हुई हैं तालाब ओवरफ्लो हैं बारात घर की स्थिति जर्जर हो चुकी है गांव में नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी तालडा,झालडा एवं इमलिया गांव में श्मशान घाट नहीं होने की वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
इस दौरान- बलराज हूण आलोक नागर शिवकुमार कसाना राकेश नागर पंकज खारी नीरज भाटी यतेंद्र नागर महेश नागर नवीन भाटी अमित भाटी मनोज भाटी रविंद्र प्रधान कमल भाटी रिंकू बैंसला विनोद भाटी रामकुमार नागर कालू सतवीर रोगन लीलू भाटी मोहित तुरमल नेताजी धनराज नागर बालेश्वर हवलदार बिल्लू नागर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button