गाजियाबाद में कोरोना ने फिर कहर बरपाना किया शुरू
अंकुर अग्रवाल गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है।जिले में आए दिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।बुधवार देर शाम तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक 255 नए मामले पिछले 24 घंटे के अंदर सामने आए हैं। जिसके बाद गाजियाबाद में सक्रिय के सभी तक 815 हो चुके हैं। इनमें से फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
यदि पिछले 5 दिन की बात की जाए तो 5 दिन के अंदर ही 660 नए मामले सामने आ गए हैं। यानी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है 1 जनवरी को जिले में 81 संक्रमित मरीज पाए गए तो, वही 2 जनवरी को मरीजों की संख्या 88 हो गई। इसके बाद 3 जनवरी को प्राप्त हुई रिपोर्ट में 135 नए मरीज सामने आए और 4 जनवरी को 182 संक्रमित मरीज पाए गए। उसके बाद 5 जनवरी को यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा बुधवार देर शाम तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 255 नए मामले सामने आए। जिसके बाद माना जा रहा है।
कि जनवरी माह में संक्रमण दर की संख्या 3.85% पर पहुंच गई है। जिस तरह से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। माना जा रहा है कि एक बार फिर से जिले में कोरोना जिले में कहर बरपा सकता है। हालांकि इसे रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता का कहना है।कि जांच के लिए हर क्षेत्र में बूथ खोला गया है।जहां पर बुखार आने पर कोरोना की कराई जाए मास्क और कोविड-19 पूरी तरह से पालन किया जाए भीड़ भाड़ में जाने से बचा जाए तो संक्रमित होने से बचा जा सकता है।