उत्तर प्रदेश में घटाया गया कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय, सोमवार से पूरी क्षमता से कार्यालय खोलने का निर्देश
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी कमी के बाद सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया है. यह कोरोना कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस फैसले से कारोबारी जगत को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक रात 10 बजे तक सभी प्रमुख बाजार, रेस्टोरेंट और बार चल रहे थे.
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से दी गई राहत के बाद यह फैसला लिया गया है. शनिवार को चुनाव आयोग की ओर से निर्देश जारी किया गया कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार करने की इजाजत होगी. इस तरह पार्टियों और उम्मीदवारों के पास प्रचार के लिए दिन में चार घंटे और मिल गए हैं. इससे पहले सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ही चुनाव प्रचार की अनुमति थी।
इससे पहले सरकार ने 14 फरवरी से सभी शिक्षण संस्थान खोलने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल भी सोमवार से खुलेंगे। कक्षा 9 से 7 तक के सभी उच्च शिक्षा संस्थान 7 फरवरी से काम कर रहे हैं। हालांकि शिक्षण संस्थानों को भी मास्क अनिवार्य बनाने और कोविड हेल्प डेस्क लगाने को कहा गया है।