सिपाही ने JCB चालक को पीटा, आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ा दी पुलिस की जीप; VIDEO हो रहा है वायरल
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रिश्वत न देने के लिए पुलिस ने एक जेसीबी चालक की बूरी तरह से पिटाई कर दी। सड़क के बीचोबीच चालक को पीटते हुए देख गांव वालो को गुस्सा आ गया और वे पुलिसवालों को दौड़ाने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चेजी से वायरल हो रहा है।
मामला जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरसिया खुर्द गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में जेसीबी द्वारा खुदाई करने के दौरान नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस टीम वाहन रोककर उससे पैसे की डिमांड करने लगी। जिसके बाद पैसे ना देने पर जेसीबी चालक को पीटना शुरू कर देती है, फिर क्या चालक की पिटाई देख ग्रामीण आक्रोषित होते हैं और पुलिसकर्मियों को पीटने के लिए दौड़ना शुरू कर देते हैं ।किसी तरीके से पुलिस वाले गाड़ी लेकर वहां से भाग खड़े हुए वहीं नाराज ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली पर इकट्ठा होकर थाने पर पहुंच गए हैं और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।