मेरठ में जमीनी विवाद में कालेज प्रबंधक की फावड़े से गला काटकर हत्या
मेरठ जनपद में जानीखुर्द थाना क्षेत्र के गांव कलंजरी में शुक्रवार को एक किसान की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना को अंजाम देने में तीन आरोपियों के नाम बताए जा रहे हैं।
गांव कलंजरी निवासी इन्द्रवीर सिंह पुत्र भोपाल सिंह शुक्रवार को अपने खेत में गया था। इंद्रवीर सिंह करीब दस बजे खेत पर काम करने के बाद घर के लिये चला था। वहीं घर से थोड़ा दूर रास्ते में ही तीन व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। गाली-गलौज करने के बाद आरोपियों ने इंद्रवीर पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए। यही नहीं हमलावरों ने फावड़े से वार कर इंद्रवीर की गर्दन भी अलग कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानी थाना प्रभारी संजय वर्मा के अनुसार घटना का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। इंद्रवीर के परिवार के भाई सुंदर के काई पुत्र नहीं था। कुछ साल पूर्व सुंदर की मौत हो गई थी। उसकी दो पुत्री थी। दोनों पुत्रियों की शादी होने के बाद उसकी पत्नी ओमवती ने सुंदर के नाम की जमीन मेरठ निवासी मेघराज को बेच दी थी। इस जमीन को बिकवाने में इंद्रवीर ने सहायता की थी। जिससे सुंदर का भाई नौराज इंद्रवीर से रंजिश रखता था। इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।