उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

यूपी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ आज लेंगे विधानसभा सदस्यता की शपथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में पूर्ण बहुमत से मिली जीत के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की. अब 28 मार्च यानी सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा के मंडप में शपथ लेंगे. इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता सदन के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इनके साथ हर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सभी वरिष्ठ विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ दिलाएंगे.विधायकों को शपथ ग्रहण कराए जाने के कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

इसमें सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. इसके बाद एक एक कर सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. वहीं, शपथ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे विधान सभा में मीडिया को भी संबोधित करेंगे.

परंपरा के अनुसार होगा शपथ कार्यक्रम

बता दें, सोमवार को विधान सभा मंडप में सबसे पहले नेता सदन के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को परंपरा के अनुसार शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अखिलेश यादव शपथ लेंगे. फिर शपथ लेने से छूटे नामित सदस्य फतेह बहादुर सिंह शपथ लेंगे. तत्पश्चात मंत्रिपरिषद के वे सदस्य शपथग्रहण करेंगे जो विधान सभा के सदस्य चुने गए हैं. इसके बाद सदन की महिला सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. फिर निर्वाचन क्षेत्रवार सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. विधान परिषद सचिवालय ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथग्रहण समारोह और उसमें शामिल होने की सूचना उनके निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जिलाधिकारियों के माध्यम से भेज दी है.

18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को

यूपी की 18वीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को होगा. इसको लेकर सोमवार दोपहर दो बजे से पहले तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 29 मार्च को दोपहर तीन बजे विधान सभा मंडप में चुनाव होगा. बीजेपी की ओर से वरिष्ठ विधायक सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.

बता दें, 18वीं विधान सभा में सत्ताधारी बीजेपी के 255, समाजवादी पार्टी (एसपी) के 111, अपना दल (एस) के 12, राष्ट्रीय लोक दल के आठ, निषाद पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह-छह, कांग्रेस के दो, बीएसपी के एक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights