सीएम नायब सैनी पहुंचे श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, चुनाव परिणाम से पहले की पूजा अर्चना
हरियाणा। लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है। इस चुनाव के परिणाम का असर आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में देखने को मिल सकता है। इस चुनाव में मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं।
परिणाम से पहले मंदिर पहुंचे नायब सिंह सैनी
कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह 6:30 बजे लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर उनके साथ थानेसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा भी मौजूद रहे।
मतगणना से पहले पूजा अर्चना के दौरान कार्यवाहक मुख्यमंत्री के साथ थानेसर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुभाष सुधा के साथ-साथ शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुभाष कलसाना भी मौजूद रहे।