नौ के छात्र ने चचेरे भाई की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह
नोएडा। मंगरौली गांव में रविवार को अवैध संबंधों में कक्षा नौ के छात्र (15) ने चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी के भाभी से अवैध संबंध थे। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजकर चाकू बरामद कर लिया है। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि मंगरौली गांव में एक शख्स (28) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी के किशोर के अवैध संबंध थे। इसका शक उसे पहले से था। घटना की रात जब आरोपी उसके साथ था तो पत्नी की वीडियो कॉल आ गई।
इसका उसने विरोध किया तो आरोपी ने पहले उसे लोहे के बैरियर पर धक्का देकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद घर से चाकू लाकर हत्या कर दी और हाथ-मुंह धोकर भाभी से वीडियो कॉल पर बात करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी के मोबाइल को खंगाला तो घटना से पर्दा उठ गया। व्हाट्सएप पर किशोर व भाभी के बीच आपत्तिजनक बातचीत का पता चला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भाभी से शादी करने के लिए जल्दीबाजी में था। कुछ दिन पहले मृतक ने भाभी से मारपीट की थी। यह बात उसे पता चल गई थी। इससे वह नाराज था।