चुनाव के बाद बोलसोनारो समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प, वाहनों में लगाई आग
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के समर्थकों की सोमवार को पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और राजधानी ब्रासीलिया में संघीय पुलिस के मुख्यालय पर कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की गई। अराजकता फैलाते कुछ प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया व स्थानीय टेलीविजन चैनल पर प्रसारित हुई।
वीडियो में कई लोग ब्राजील के झंडे को प्रतिबिंबित करते पीले व हरे रंग के कपड़े पहने शहर में घूमते दिखे। ब्रासीलियाई जन सुरक्षा सचिवालय के मुताबिक, पुलिस द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद झड़पें हुईं। इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी. मोरेस ने जोस अकासियो सेरेरे जवान्ते की अस्थायी गिरफ्तारी का आदेश दिया था। जवान्ते पर लोकतंत्र विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने का आरोप है। बोलसोनारो 30 अक्तूबर को हुए पुन:चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी दा सिल्वा से हार गए थे, जिसके बाद उनके कई समर्थक देशभर में सैन्य बैरक के बाहर एकत्रित हुए और चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर दिया।